JPU स्नातक में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई डेट

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक सीबीसीएस सत्र-2024-28 में रिक्त सीटों पर नामांकन को लेकर आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. पहले 30/6/2024 तक आवेदन की लास्ट डेट थी. छात्रहित में ध्यान रखते हुए कुलपति ने आवेदन की प्रक्रिया को दिनांक- 5/7/2024 तक विस्तारित करने का निर्देश दिया है. यह नामांकन प्रथम मेधा सूची से नामांकन के बाद शेष बचे हुए सीटों पर की जाएगी.

बताते चले की कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा तिथि को विस्तारित करने का लगातार अनुरोध किया जा रहा था. चूंकि कई बार नेटवर्क की समस्या या फिर कुछ तकनीकी समस्या के कारण इन क्षेत्रों के छात्र-छात्रा आवेदन करने से वंचित रह गए हैं. जिस मामले पर विचार करते हुए कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा छात्रहित में उन छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने का निर्देश दिया है.

9 तारीख तक कर सकते है आवेदन

विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे ने बताया कि छूटे हुए अभ्यर्थी  विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर दिनांक-05/07/2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन अभ्यर्थियों के लिए मेधा सूची का प्रकाशन दिनांक – 06/07/2024 को किया जाएगा. जिस इस मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी दिनांक-09/07/2024 तक नामांकन करा सकते हैं.

छात्र हित में लिया गया निर्णय

उन्होंने अभी बताया कि दिनांक-10/07/2024 को इंडक्शन प्रोग्राम के साथ ही कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो जाएगा. कहा कि अभ्यर्थी नामांकन आवेदन को लेकर निर्धारित शुल्क 300/- विश्वविद्यालय के खाता संख्या 092501006407 IFSC Code : ICIC0000925 J P University Collection Fund में जमा कराएंगे, जो विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निर्धारित किया गया है.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क प्रॉब्लम को लेकर बहुत सारे विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं. जिसको लेकर लगातार फोन आ रहा था. वही इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा चर्चा किया गया.उसके बाद निर्णय लिया गया कि छात्रों के हित में एक और मौका देना चाहिए.

2024-07-01T04:59:47Z dg43tfdfdgfd