UGC NET RE EXAM DATE 2024: यूजीसी नेट, आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और एनसीईटी परीक्षाओं की नई तारीखें जारी, कब डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

UGC NET Re Exam Date 2024, Admit Card Updates: नीट पेपर लीक विवाद के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट सहित चार परीक्षा की तारीखों के ऐलान कर दिए हैं। नेट के अलावा इन परीक्षाओं को एक दिन पहले रद्द कर दिया गया था। यूजीसी-नेट समेत रद्द और स्थगित की गई परीक्षाओं की नयी तारीखों की घोषणा शुक्रवार रात की। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड जल्द का आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

UGC NET Re Exam Date 2024, Admit Card LIVE Updates Here

परीक्षा की नयी तारीखों की घोषणा इनके आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच की गई। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। यह परीक्षा अब नए सिरे से 21 अगस्त से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय को सूचना मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है जिसके बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि प्रश्नपत्र डार्कनेट पर लीक हुआ और टेलीग्राम ऐप पर सार्वजनिक हुआ था। सीएसआईआर यूजीसी-नेट को एहतियात के तौर पर स्थगित कर दिया गया था। अब ये परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होंगी।

चार कैसिंल हुई परीक्षाओं की नई तारीख जारी

आईआईटी, एनआईटी, आरआईई और सरकारी कॉलेज के साथ ही चुनिंदा केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों या संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) अब 10 जुलाई को होगा। ये परीक्षा इससे पहले 12 जून को होनी थी लेकिन इसे निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था।

2024-06-29T03:47:30Z dg43tfdfdgfd