NEET PG NEW EXAM DATE 2024: आज हो सकती है नीट पीजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा, देखें डायरेक्ट लिंक, एडमिट कार्ड कहां से करें डाउनलोड

NEET PG New Exam Date 2024: नीट परीक्षा 2024 की नई तारीखों की घोषणा होने वाली है। आज परीक्षा की तारीखें natboard.edu.in पर जारी हो सकती हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि NEET PG संशोधित परीक्षा तारीखों की घोषणा सोमवार या मंगलवार तक कर दी जाएगी।

अभ्यर्थी इसे natboard.edu.in पर देख सकते हैं। इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि देश में प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की अखंडता के खिलाफ आरोपों को देखते हुए NEET PG परीक्षा को “एहतियाती उपाय” के रूप में पोस्पोन कर दिया गया है।

कहां देखें नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखें और कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-

natboard.edu.in

बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मानद महासचिव डॉ. अनिलकुमार जे नायक ने एनबीई प्रमुख को स्थिति से अवगत कराया और आईएमए से जल्द से जल्द नीट पीजी की तारीख घोषित करने की मांग की। एनबीई प्रमुख डॉ अभिजात शेठ ने आश्वासन दिया कि नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी, आईएमए ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी थी। नीट पीजी परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें और इसके साथ ही जनसत्ता के एजुकेशन सेक्शन को चेक करते रहें।

NEET PG का परीक्षा क्यों पोस्टपोन की गई?

यूजीसी नेट और नीट यूजी जैसी कुछ अन्य परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जून में एहतियात के तौर पर नीट पीजी परीक्षा पोस्टपोन कर दी थी। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। उम्मीद है कि आज यानी एक जुलाई 2024 को नीट पीजी परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी जाएंगी।

2024-07-01T09:26:18Z dg43tfdfdgfd