सिर कटे युवक के शव की पहचान हुई

मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के लोहर्षी गांव के समीप कुएं से बरामद सिर कटे युवक की शव की पहचान बर्छीवीर निवासी स्व. शिवकुमार रिकियासन के 15 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गई। बुधवार को यह शव मिला था। उमगा टोले महादलित गांव बर्छीवीर की एक महिला ने कपड़े से शव की पहचान की। ग्रामीणों ने बताया कि युवक विक्षिप्त था। रविवार को पशु मेला में देखा गया था। अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

2024-06-27T14:36:04Z dg43tfdfdgfd