POST OFFICE GDS VACANCY 2024: डाक विभाग में 35,000 भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग (India Post) में जीडीएस की बंपर भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन शुरू होने वाले हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वे जुलाई से इनमें फॉर्म भर पाएंगे। हाल ही में इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया किया गया है, जिसमें भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीखें बताई गई हैं। इस भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद योग्य उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

India Post Vacancy 2024 Notification: शॉर्ट नोटिस जारी

इंडिया पोस्ट की इस भर्ती के जरिए 35 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 25 जून को विज्ञापन जारी हो चुका है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही दसवीं में एक विषय मातृभाषा में होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदकों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और साइकिंल चलाना आना चाहिए।

Post Office Recruitment 2024 official website: एज लिमिट

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित अभ्यर्थियों को छूट भी दी जाएगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के मेरिट बेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

Dak Vibhag GDS Bharti 2024: आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्लूडी वर्ग के अभ्यर्थियों बिना किसी शुल्क के इस इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर भर्ती से संबंधित रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड कर दें।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
भर्ती से संबंधिक अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएंगी। इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-06-30T08:42:47Z dg43tfdfdgfd