वृद्ध महिला का मिला शव, हत्या की आशंका

हसपुरा डीह पर स्व. शैलेंद्र सिंह की 60 वर्षीय पत्नी सुभद्रा देवी की शनिवार को चहुंटा गांव के समीप बधार में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की बेटी अंजनी कुमारी ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो घटनास्थल पर प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। डॉग स्कवायड व फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में मृतका की बेटी अंजनी कुमारी ने बताया कि 14 जून को सुबह 8:30 बजे घर से बड़ौखर गांव में अपने ननद के घर जाने के लिए निकली थी। उसके बाद मृतका के मोबाइल पर बेटी ने बातचीत की तो पता चला कि वह पहुंच गई है। देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। मोबाइल भी उनका बंद बता रहा था। पूरी रात खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह चहुंटा गांव के समीप बधार में एक महिला का शव देखा गया तो गांव में सनसनी फैल गई। हसपुरा से मृतक के परिजन सहित दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की। बेटी अंजनी कुमारी ने संपत्ति को लेकर रिश्तेदारों द्वारा हत्या कर दिए जाने का आशंका जताई है। मृतका मूल रुप से गया जिले के मौलागंज उससादेवरा गांव की रहने वाली थी। हसपुरा डीह में उन्हें तड़का में जमीन मिली थी। उनके पति का सात माह पूर्व निधन हो गया था। उनका कोई बेटा नहीं था। सोनी देवी, सुनीता कुमारी, अंजनी कुमारी, नीशू कुमारी और खुश्बू कुमारी केवल पांच बेटियां ही थीं। बड़ी बेटी का एक बेटा हरिओम कुमार अपने नानी के यहां रहकर पढ़ाई करता है। गर्मी की छुट्टी में वह घर मेहंदिया थाना के बोध बिगहा चला गया था। बारी-बारी से समय-समय पर सभी बेटियों और दामाद का आना-जाना लगा रहता था। वर्तमान में चार दामाद और दो बेटी यहीं थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी कैसे हत्या हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------

घटना को लेकर घर में कोहराम---

पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतका की पुत्री अंजनी कुमारी, सोनी देवी, सुनीता कुमारी, निशु कुमारी और खुश्बू कुमारी समेत पूरे परिवार की आंखें नम थी। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों की हालत देख आस-पास की महिलाएं सांत्वना देकर चुप करा रही थीं।

2024-06-15T13:01:35Z dg43tfdfdgfd