जालोर में बैठक के बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, जिले में रुके हुए विकास कार्यों का उठाया मुद्दा

Jalore News:जालोर कांग्रेस कमेटी जालोर की बैठक जिला प्रभारी मोहन डागर एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में राजीव गांधी भवन जालोर में सम्पन्न हुई,बैठक में जिले के कांग्रेस संगठन गतिविधियों पर विचार विमर्श कर संगठनात्मक सक्रियता का फीडबैक जिला प्रभारी मोहन डागर द्वारा लिया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी महासचिव मोहन डागर ने कहा कि में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आदेश से जालोर जिले का संगठनात्मक सक्रियता का फीडबैक लेने आया हुं.आपके संगठन को और अधिक मजबूत करने वाले सुझाव का स्वागत है.डागर ने कहा कि चुनाव में कार्यकर्ताओं द्वारा भरपूर मेहनत की जाती है, लेकिन कई बार परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आता है, जिससे निराश एवम् हताश नहीं होना चाहिए.

उन्होंने सक्रिय पदाधिकारीयो को धन्यवाद देकर आभार जताया साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारी गणों को चेतावनी के साथ सक्रिय होने का आग्रह भी किया.बैठक को संबोधित करते हुए जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि हम समस्त कांग्रेसजनों को पूर्व की गहलोत सरकार के लोककल्याणकारी कार्यो को आमजन के बीच जाकर बताना चाहिए.

बैठक समाप्ति के पश्चात समस्त कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय स्वीकृति एवम् शुरू किए गए जिले के विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के संबंध में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालोर को सौंपा.

जिसमे विशेष रूप से जालोर जिले मुख्यालय पर मेडिकल कालेज, जालोर के किले पर सड़क निर्माण, वीर वीरमदेव कान्हड़देव का पैनोरमा, जालोर बागरा फोरलेन सड़क,अनार मंडी जीवाणा, नरसाणा से धुंधाड़ा सड़क,सायला में न्यायालय, रोहट से जालोर सड़क का नवीनीकरण सहित अनेक विकास कार्य शामिल है.ज्ञापन में कहा गया है कि समय पर कार्य पूरे नही किये तो कांग्रेसजन आंदोलन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें:16वीं विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार,बजट के साथ अन्य विधेयक पेश कराएगी सरकार

2024-07-03T05:48:43Z dg43tfdfdgfd