अनाज उठाव में अनलोडिंग चार्ज नहीं देंगे डीलर

नवीनगर प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता के सदस्यों द्वारा मांगों को लेकर एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय सिंह ने की तथा संचालन राजेश पासवान ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह रहे। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलरों ने सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष को अपना मांग पत्र सौंपा। बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सभी डीलर गोदाम से माप तौल कर अनाज प्राप्त करेंगे। सभी डीलर जो पहले से अनलोडिंग चार्ज देते आये हैं, वह अब देना बंद करेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में ही डीलरों को होने वाली सारी समस्याओं की सूचना लिखित रूप से विभाग को दी गई है लेकिन विभाग ने अब तक इस पर कोई पहल नहीं की है। बैठक में नवीनगर प्रखंड में पूर्व के डीलरों द्वारा जो कमेटी बनाई गई थी, उसे भंग करते हुए नई कमेटी बनाने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों की सहमति से प्रखंड इकाई में नई कमेटी का गठन करने को कहा। बैठक में जिला संघ से ब्रजेश कुमार सिंह, सीटू कुमार सिंह, महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह, बाल मुकुंद सिंह, सतीश मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, श्रीकांत तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, अनंत कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, धीरू सिंह, चंचला देवी, नीतू कुमारी, मिथिलेश सिंह समेत दर्जनों डीलर मौजूद रहें।

2024-07-02T14:56:21Z dg43tfdfdgfd