UP LOK SABHA ELECTION RESULT 2014: यूपी की किस लोकसभा सीट पर किसने मारी थी बाजी, जानें 2014 के नतीजों में 80 सीटों का लेखाजोखा

UP lok sabha election 2014 Result​: उत्तर प्रदेश के बारे में कहा जाता है कि यहां से ही होकर ही दिल्ली की सत्ता का रास्ता जाता है.  यूपी ही इस बात को तय करता है कि केंद्र की कुर्सी पर कौन-सी पार्टी विराजेगी.  इसलिए 80 लोकसभा सीटों वाला यूपी सबसे अहम में गिनती होती है.  साल 2024 में सपा और कांग्रेस के साथ होने से यूपी की लड़ाई दिलचस्प हो गई है.  अगर साल 2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो यूपी में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ 71 सीटें मिलीं थी.

मथुरा में क्या हेमा मालिनी लगाएंगी हैट्रिक, 75 साल का फार्मूला चला तो कृष्ण नगरी को नया चेहरा देगी बीजेपी

बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ 71 सीटें

सीटों की बात की जाए तो बीजेपी का पलड़ा कहीं भारी था.  2014 में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं और उसकी सहयोगी अपना दल को 2 सीटें जबकि समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें मिलीं.  बीएसपी और आरएलडी का खाता ही नहीं खुला था.  वहीं बहुजन समाज पार्टी का वोट फीसदी कांग्रेस से ज्यादा था.  कांग्रेस को भी 2 ही सीटों से संतोष करना पड़ा था.  सीपीआई और सीपीआई(एम) को भी एक भी सीट नहीं मिली.  बीजेपी के खाते में 42.3 फीसदी वोट आए थे.

Aligarh Lok Sabha Seat: अलीगढ़ में सतीश गौतम की हैट्रिक या विपक्ष के जाट-ब्राह्मण प्रत्याशी करेंगे बीजेपी को क्लीन बोल्ड

2024 लोकसभा की सभी 80 सीटें-लोकसभा सीट- प्रत्याशी-पार्टी

1-सहारनपुर-राघव लखनपाल-बीजेपी

2-कैराना-हुकुम सिंह-बीजेपी

3-मुजफ्फरनगर -संजीव वालियान-बीजेपी

4-बिजनौर-भारतेंद्र सिंह-बीजेपी

5-नगीना-यशवंत सिंह-बीजेपी

6-मुरादाबाद-कुंवर सर्वेश सिंह-बीजेपी

7-रामपुर-नैपाल सिंह-बीजेपी

8-संभल-सत्यपाल सैनी-बीजेपी

9-अमरोहा-कुंवर सिंह तंवर-बीजेपी

10-मेरठ-राजेंद्र अग्रवाल-बीजेपी

11-बागपत-सत्यपाल सिंह-बीजेपी

12-गाजियाबाद-विजय कुमार सिंह-बीजेपी

13-गौतम बुद्धनगर-महेश शर्मा-बीजेपी

14-बुलंदशहर-भोला सिंह-बीजेपी

15-अलीगढ़-सतीश कुमार गौतम-बीजेपी

16-हाथरस -राजेश दिवाकर-बीजेपी

17-मथुरा-हेमा मालिनी-बीजेपी

18-आगरा-राम शंकर कठेरिया-बीजेपी

19-फतेहपुर सीकरी-बीजेपी

20-फिरोजाबाद-समाजवादी पार्टी

21-मैनपुरी-समाजवादी पार्टी

22-एटा-बीजेपी

23-बदायूं-समाजवादी पार्टी

24-आवंला सीट-बीजेपी

24-बरेली-भाजपा

26-पीलीभीत-बीजेपी

27-शाहजहांपुर-बीजेपी

28-खीरी- बीजेपी

29-धारुहेरा-बीजेपी

30-सीतापुर-बीजेपी

31-हरदोई-बीजेपी

32-मिश्रिख-बीजेपी

33-उन्नाव-बीजेपी

34-मोहनलालगंज-बीजेपी

35-लखनऊ-बीजेपी

36-रायबरेली-सोनिया गांधी- INC

37-अमेठी- राहुल गांधी- INC

38-सुल्तानपुर-वरुण गांधी-बीजेपी

39-प्रतापगढ़-हरिवंश सिंह-AD

 40-फर्रुखाबाद-मुकेश राजपुत-बीजेपी

41-इटावा-अशोक कुमार-बीजेपी

42-कन्नौज-डिंपल यादव-सपा

43-कानपुर-मुरली मनोहर जोशी-भाजपा

44-अकबरपुर-देवेंद्र सिंह भोले-बीजेपी

45-जालौन-भानु प्रताप सिंह-भाजपा

46-झांसी-उमा भारती-बीजेपी

47-हमीरपुर-पुष्पेंद्र प्रताप चंदेल-बीजेपी

48-बांदा- भैरों प्रसाद-बीजेपी

49-फतेहपुर-निरंजना ज्योति-भाजपा

50-कौशांबी-विनोद सोनकर-बीजेपी

51-फूलपुर-केशव प्रसाद मौर्य-बीजेपी

52-इलाहाबाद-श्याम चरण गुप्ता-भाजपा

53-बाराबंकी-प्रियंका सिंह रावत-बीजेपी

54-फैजाबाद-लल्लू सिंह- बीजेपी

55-अंबेडकर नगर-हरि ओम पांडेय-बीजेपी

56-बहराइच-सावित्री बाई फूले-बीजेपी

57-कैसरगंज- ब्रजभूषण शरण सिंह-बीजेपी

58-श्रावस्ती-ददन मिश्रा-बीजेपी

59-गोंडा-कीर्तिवर्धन सिंह-बीजेपी

60-डोमरियागज-जगदंबिकापाल-बीजेपी

61-बस्ती-हरीश द्विवेदी-बीजेपी

62-संत कबीर नगर-शरद त्रिपाठी- बीजेपी

63-महाराजगंज-पंकज चौधरी-बीजेपी

64-गोरखपुर-योगी आदित्यनाथ-बीजेपी

65-कुशीनगर-राजेश पांडे-बीजेपी

66-देवरिया-कलराज मिश्रा-बीजेपी

67-बांसगांव-कमलेश पासवान-बीजेपी

68-लालगंज-नीलम सोनकर-बीजेपी

69-आजमगढ़-मुलायम सिंह यादव-सपा

70-घोसी-हरिनारायण राजभर-बीजेपी

71-सलेमपुर-रविंद्र कुशवाहा-बीजेपी

72-बलिया-भरत सिंह-बीजेपी

73-जौनपुर-कृष्णा प्रताप-बीजेपी

74-मछलीशहर-राम चरित्र निषाद-बीजेपी

75-गाजीपुर-मनोज सिन्हा-बीजेपी

76-चंदौली-महेंद्र नाथ पांडेय-बीजेपी

77-वाराणसी-नरेंद्र मोदी-बीजेपी

78-भदोही-वीरेंद्र प्रताप मस्त-बीजेपी

79-मिर्जापुर-अनुप्रिया सिंह पटेल-AD

80-राबर्टसगंज- छोटेलाल-बीजेपी

लोकसभा 2019 में यूपी में मतदान-कुल 56.84 फीसदी मतदान 

लोकसभा 2014 में 54.96 फीसदी मतदान हुआ 

वाराणसी में पीएम मोदी की धूम रही

नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2014 में 58.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. मोदी को कुल 581022  मिले थे जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे 'आप' के अरविंद केजरीवाल को 209238 वोट मिले थे. कांग्रेस के अजय राय तीसरे नंबर पर रहे थे.

Aligarh Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ में मतदान आज, तालानगरी में हैट्रिक की आस में बीजेपी

2024-04-26T10:28:49Z dg43tfdfdgfd