RATLAM NEWS: रतलाम में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आधी रात लोगों ने किया थाने का घेराव

Ratlam News: नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोग रोष फैल गया। पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने रविवार रात स्टेशन रोड थाने का घेराव कर दिया।

पुलिस अधिकारी कार्रवाई करने की आश्वासन दे रहे थे, लेकिन समाज के युवा आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। इससे वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। रविवार रात विवेक सिंह नामक व्यक्ति की आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट करने की खबर तेजी से फैली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए थे।

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी बीच लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और भीड़ बढ़ने लगी। सीएसपी अभिनव वारंगे, स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक व अन्य पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश देने लगे कि एफआईआर कर ली गई है।

शीघ्र ही साइबर सेल की मदद से आरोपित का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। दीनदयाल नगर तहना प्रभारी रवींद्र डंडोतिया, आइए थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार आदि भी पहुंचे।

थाने के सामने सड़क पर भीड़ जमा होने से जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया। काजी आसिफ अली भी थाने पर पहुंचे तथा पुलिस अधिकारियों व लोगों से चर्चा की। उधर, दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में खाने की दुकाने बंद हो गईं। पुलिस ने लोगों को समझाकर घर भेजा।

कुछ देर बाद भीड़ फिर थाने पर पहुंची

रात करीब सवा बारह बजे ड़ी संख्या में लोग काजी अहमद अली को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की। काजी एहमद अली ने थाने से बाहर आकर समाज के युवाओं को बताया कि एफआईआर हो चुकी है।

पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, लेकिन कुछ लोग आरोपित को गिरफ्तार कर लाने की मांग करने लगे। उनका कहना था जब तक आरोपित गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक वे घर नहीं जाएंगे। पुलिस व समाजजनों ने जैसे-तैसे भीड़ को समझाकर रवाना किया।

2024-07-01T03:10:09Z dg43tfdfdgfd