PATNA NEWS परमानेंट इनक्रोचमेंट वालों 20 हजार का लगेगा फाइन

पटना ब्‍यूरो।

इसके अलावा अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं कमिश्नर कुमार रवि के आदेश पर एसएसपी राजीव मिश्रा और डीएम चंद्रशेखर सिंह अलग-अलग पांच टीमों का गठन किया है.

मल्टी एजेंसी अभियान होगा

यह एक मल्टी-एजेंसी अभियान होगा जो पटना नगर निगम के चार अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, बांकीपुर तथा कंकड़बाग अंचल एवं नगर परिषद दानापुर निजामत में चलाया जाएगा. इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे. सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

फॉलो-अप टीम भी रहेगी एक्टिव

इस फ़ेज़ में यह अभियान 13 जुलाई तक चलेगा. रोस्टरवार कई टीम एक्टिव रहेगी.कमिश्नर इसकी डे टू डे समीक्षा भी करेंगे.

आयु1त श्री रवि ने कहा कि जनहित में अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान चलाया जाता है. नगर निगम सहित सभी सम्बद्ध विभागों एवं एजेंसियों के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व के अभियानों में अच्छा काम किया गया है. खाली कराए गए जगहों पर वृक्षारोपण कार्य भी किया जाए. उन्होंने अभियान में शामिल सभी विभागों एवं एजेंसियों -प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, विद्युत, वन एवं अन्य विभाग- के अधिकारियों को आपस में सुदृढ़ समन्वय कायम करते हुए अभियान को सफल बनाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में लगाएँ. संबंधित अनुमंडलों के भूमि सुधार उप समाहर्ता अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नेतृत्व करें. प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, नगर निकायों से कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों तथा वीडियोग्राफर की कर्तव्य स्थल पर ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाए.

पटना के नए और पूराने इलाकों में भी चलेगा ड्राइव

यह ड्राइव पटना के लास्ट सीमा को टच करेगी. जिसमें न्यूली डेवलप एरिया भी शामिल होगा. नेहरू पथ (सगुना मोड़-राजाबाजार-चिडिय़ाघर-राजवंशी नगर-शास्त्री नगर-विश्वेश्वरैया भवन/विकास भवन-बिहार म्यूजियम-आयकर चौराहा), खगौल नहर रोड, अटल पथ, चितकोहरा, गर्दनीबाग, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, चिरैयाटांड पुल, बांकीपुर, कुम्हरार, बाईपास, अशोक राजपथ, पटना सिटी एवं अन्य सभी क्षेत्रों में नियमित तौर पर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभियान चलाने से पहले क्षेत्र में विधिवत माईकिंग कराएंगे. अतिक्रमण हटाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करेंगे.

मॉनिटरिंग सेल का गठन

(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना

(ख) पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, पटना

(ग) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना

(घ) अपर नगर आयु1त, पटना नगर निगम

(च) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

2024-07-02T06:38:19Z dg43tfdfdgfd