PARLIAMENT SESSION LIVE: संसद में गूंजेगा NEET का मामला, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Parliament Session LIVE Updates: संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार (28 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को लेकर चर्चा से शुरूआत होगी. माना जा रहा है कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष में घमासान देखा जा सकता है. इसके अलावा आज राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना पक्ष सामने रखेंगे. राहुल गांधी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा में अपनी बात सबके सामने रखेंगे. वहीं संसद के दोनों सदनों में आज पेपरलीक का मुद्दा उठेगा. जानकारी के मुताबिक आज विपक्ष NEET के खिलाफ प्रर्दशन कर सकता है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में 21-21 घंटे की चर्चा होगी, इसके लिए बीजेपी को 8 घंटे तक की समय सीमा दी गई है. बीजेपी की ओर से अनुराग ठाकुर इस डिबेट की शुरुआत करेंगे. वहीं राज्य सभा के सेशन में सुधांशु त्रिवेदी डिबेट की शुरुआत करेंगे. यहां आपको लोकसभा और राज्यसभा सेशन से जुड़े हर अपडेट्स जानने के लिए मिलेंगे.

2024-06-28T05:52:37Z dg43tfdfdgfd