BPSC HEADMASTER EXAM: परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, जानें- कैसा था पेपर

BPSC Headmaster Exam analysis 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधान शिक्षक पद को लेकर लिखित परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 20 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

परीक्षा में गणित के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिले जुले भाव थे। अधिकांश परीक्षा देकर निकल रहे शिक्षकों का कहना था कि प्रश्न थोड़े मुश्किल थे। कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे। इनमें, डीएलएड से प्रश्न थे। इसके अलावे जीके, जीएस, गणित, भौतिकी,रसायन शास्त्र आदि विषयों से प्रश्न पूछे गये थे। उनके अनुसार, गणित के प्रश्न कठिन थे। एक परीक्षा केंद्र से निकल रहे बेतिया के ओमप्रकाश , सीवान के शाहनवाज खां व अरविंद कुमार का कहना था कि पेपर थोड़ा टॅफ था। खासकर गणित के प्रश्न कठिन लगे। जिनका जवाब देने में परेशानी हुई।

20 केंद्रों पर शामिल हुए 11292 परीक्षार्थी शिक्षक

परीक्षा में 20 केंद्रों पर कुल 12168 शिक्षकों में 11292 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 876 अनुपस्थित रहे। इस अवसर पर, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 841, जिला स्कूल में 720, मंगल सेमिनरी में 567, गोपालसाह प्लस टू उच्च विद्यालय में 547, मुजीब बालिका प्लस टू विद्यालय में 507, एमएस कॉलेज में 865, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 658, राजाराम उच्च विद्यालय तुरकौलिया में 547, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुरकौलिया में 446, डॉ.एसकेएस महिला कॉलेज में 555, श्रीपरशुराम गिरि प्लस टू उच्च विद्यालय जीवधारा में 580, एलएनडी कॉलेज में 725, पंडित उगम पांडेय कॉलेज में 549, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में 496, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में 397, एसएनएस कॉलेज में 677, डीपीएस बनकट में 443, कैंब्रीज इंटरनेशनल एकेडमी सिंघिया हिवन में 360, मॉर्डन पब्लिक स्कूल चांटी माई में 368, जीवन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल चांटी माई में 444 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

2024-06-30T09:12:49Z dg43tfdfdgfd