KORBA RAIL NEWS: चौथी लाइन जोड़ने के कारण बंद रहेगी कोरबा की दो पैसेंजर ट्रेन

नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : ग्रीष्मकालीन अवकाश में ट्रेनों में यात्रा करना लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। रेल प्रबंधन एक के बाद एक कर ट्रेन बंद रहा है। वहीं जो ट्रेन चालू है, वह भी काफी विलंब से चल रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अब एक बार फिर कोरबा से चलने वाले दो जोडी ट्रेन समेत आठ ट्रेनों का परिचालन 24 अक्टूबर को बंद रखा है। इसकी वजह रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर रेल मंडल के बिलासपुर एवं चांपा के बीच चौथी लाइन को बिलासपुर स्टेशन से जोडने का कार्य, इस सेक्शन में तीसरी एवं चौथी लाइन में विद्युतीकरण का कार्य करना बताया है। रेल प्रबंधन ने कहा है कि उक्त कार्य ब्लाक लेकर किया जाएगा, इसलिए 24 अप्रैल को ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा। इस कार्य के पूर्ण होने के फलस्वरूप बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियों के परिचालन के समय में बचत होगी और रेल यात्रियों को सीधा लाभ होगा।

0 इन ट्रेनों को किया गया रद

- 24 अप्रैल को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738- 08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल।

- 24 अप्रैल को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08737- 08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल।

- 24 अप्रैल को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732- 08731 बिलासपुर-कोरबा -बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल।

- 24 अप्रैल को बिलासपुर एवं गेवरारोड से चलने वाली 08734- 08733 बिलासपुर-गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल।

2024-04-18T18:54:56Z dg43tfdfdgfd