RTE ADMISSION UPDATE NEWS: आवेदन की तिथि बढ़ाई, जानिए शिक्षा विभाग का आदेश

राजस्थान में शिक्षा विभाग ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम (आरटीई) में आवेदन प्रक्रिया से वंचित हो रहे प्रदेश के करीब एक लाख छात्रों को बड़ी राहत दी है। आरटीई के अंतर्गत राज्य के गैर सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 10 मई निर्धारित की गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 में निःशुल्क प्रवेश के लिए जारी समय सारणी को विद्यार्थी हित में संशोधित करते हुए अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज अपलोड करने की तिथि 10 मई तक बढ़ाई गई है। साथ ही जन्म तिथि की गणना के लिए संशोधित आधार तिथि एक अप्रेल 2024 की गई है। इसके अलावा पूर्व में निर्धारित आधार तिथि 31 जुलाई 2024 के अनुसार किए गए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।

2024-05-02T06:50:11Z dg43tfdfdgfd