IIRF RANKING 2024: देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में JNU, DU, BHU ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी

Best Central University Of India: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी सेंकड पोजिशन पर आती है. ये फ्रेमवर्क देश के शिक्षण संस्थानों को रैंक करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है. यह हमारा नहीं आईआईआरएफ रैंकिंग का कहना है. भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) ने देश के टॉप केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी है, जो 7 परफॉरमेंस इंडिकेटर पर बेस्ड है.

ऐसे स्टूडेंट्स जो इस साल कॉलेज लाइफ में प्रवेश करने जा रहे हैं, वे इस लिस्ट आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. इस रैंकिंग से आप अलग-अलग पैरामीटर्स पर बेस्ट यूनिवर्सिटी का स्टेटस देख सकते हैं.

यहां चेक करें लिस्ट

हाल ही में आईआईआरएफ ने देश की टॉप केंद्रीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. इस साल इस लिस्ट में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी टॉप पर है. जेएनयू को खास तौर पर प्लेसमेंट परफॉरमेंस और टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेज एंड पेडागोजी में टॉप मार्क्स मिले हैं.आप आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 ऑफिशियल वेबसाइट iirfranking.com पर चेक कर सकते हैं. 

इस साल देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बीएचयू भी टॉप रैंक पर है. टॉप डीम्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय विज्ञान संस्थान, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान शामिल हैं. वहीं, अशोक विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी और शिव नादर टॉप निजी यूनिवर्सिटी में शामिल है.

शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन

IIRF एक नॉन-गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन है, जो देश भर के 1,000 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करता है. इनमें 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटी और 350 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल है. इसके अलावा 150 से ज्यादा बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिज़ाइनिंग स्कूल, 50 आर्किटेक्चर कॉलेज और 100 से ज्यादा यूजी कॉलेज शामिल हैं जो BBA और BCA डिग्री प्रोग्राम ऑफर करते हैं. 

ये हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी

देश में हजारों सेंट्रल, प्राइवेट, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी हैं. ऐसे में बेस्ट यूनिवर्सिटी का चयन करना थोड़ी मुश्किल हो जाता है. इन 10 टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सीयूईटी 2024 स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.

ये हैं टॉप 10 संस्थान

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)

दिल्ली यूनिवर्सिटी  (DU)

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी  (BHU)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)

यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद (University of Hyderabad)

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (RPCAU)

पांडिचेरी यूनिवर्सिटी  (Pondicherry University)

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUP)

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ)

इस आधार पर तय की गई रैंकिंग

प्लेसमेंट परफॉरमेंस

टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एन्ड पेडागोजी

रिसर्च

इंडस्ट्री इनकम एन्ड इंट्रीगेशन

प्लेसमेंट स्ट्रेटेजी एन्ड सपोर्ट

फ्यूचर ओरिएंटेशन

एक्सटर्नल परसेप्शन एन्ड इंटरनेशनल आउटलुक

2024-06-30T03:51:24Z dg43tfdfdgfd