DHAMTARI NEWS: ठगेश्वर साहू से भी हो गई 50 हजार की ठगी, झाड़ फूंक के नाम पर 14 लोगों को लगाया 11 लाख का चूना

नईदुनिया प्रतिनिधि, धमतरी। झाड़ फूंक करके एक बैगा व उसके दो साथियों ने बीमारी ठीक करने, शराब छुड़ाने, संतान प्राप्ति, भूत प्रेत भगाने व घर से भूत प्रेत का गड़ा धन निकालने का झांसा देकर 14 ग्रामीणों से सवा 11 लाख रुपए की ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 जनवरी 2024 से बैगा पूरन साहू, रमाकांत साहू व भीष्म कुमार साहू शारीरिक इलाज, घर बंधन, भूत प्रेत भगाने और देवीय प्रकोप का भय दिखाकर छल कपट कर प्रार्थी डीहू राम साहू से 21500 रुपए ले लिए।

इसके बाद ग्रामीण डिगंबर साहू से घर बंधन व उसकी पत्नी के इलाज व भूत प्रेत निकालने के नाम पर 55,500 रुपए, ठगेश्वर साहू से शराब छोड़ने व घर बंधन घर से हड्डी निकालने के नाम पर 50000 रुपए की ठगी की है।

इसी तरह भैंसमुंडी से संजय साहू के घर बंधन और बच्चे के इलाज के नाम से 42000 रुपए, दीनू राम साहू भैसमुंडी से घर बंधन दूर करने के नाम से फोन पे व नगदी के रूप में 47000 रुपए की ठगी की है।

इसी तरह सोनबती साहू से उसके पति के शराब छुड़ाने व घर में गड़े हड्डी निकालने के नाम पर नगद 80000 रुपए, भैसमुंडी निवासी संतोषी साहू से उसके पुत्र के दिमाग में बैठे शैतान भूत प्रेत बाधा हटाने के नाम से 43500 रुपए फोन पे के माध्यम से और नगदी 50000 रुपए की ठगी की है।

ग्राम लफेंदी निवासी हेमिन साहू से भूत प्रेत बाधा हटाने, बेटा बहू की डिलीवरी के नाम से 130000 रुपये, ग्राम कंडेल निवासी रितेश साहू से उसकी पत्नी के कोख में बैठे भूत प्रेत भगाकर बच्चा दिलाने के नाम से 345000 रुपये, परमानंद साहू से शराब छुड़ाने, घर दुकान बंधन और भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम से 75000 रुपये ठगी की है।

आरोपियों को रिमांड पर भेजा जेल

करीब 13 पीड़ितों से ठगों ने कुल 1125500 रुपये की धोखाधड़ी की है। प्रार्थी डीहू राम साहू की रिपोर्ट पर थाना मगरलोड पुलिस ने बैगा व साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में पूरन साहू, रमाकांत साहू और भीष्म कुमार साहू शामिल है।

2024-06-25T14:33:17Z dg43tfdfdgfd