CSIR UGC NET 2024: एनटीए ने सीएसआईआर नेट एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी स्लिप की जारी, इन डेट्स में आयोजित होगा एग्जाम

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करवाया गया है। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप

  • सीएसआईआर नेट एग्जाम सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में जाकर Joint CSIR-UGC NET JUNE-2024: Click here to City Intimation लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CSIR UGC NET 2024 Exam City Slip Link

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी एनटीए के हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011-6922770 या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

इन डेट्स एवं शिफ्ट में होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से सीएसआईआर नेट जून सेशन की परीक्षा 25, 26 एवं 27 जून 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए हुए उपलब्ध, त्रुटि होने पर ऐसे कर सकते हैं सुधार

2024-06-16T07:02:37Z dg43tfdfdgfd