UPSSSC ने दोगुनी की जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी, 25 रुपये में करें आवेदन

UPSSSC JE 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर सिविल इंजीनियर की वैकेंसी दोगुनी बढ़ा दी है अब 4376 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि भी 28 जून तक बढ़ा दी है. फीस जमा करने का समय बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दिया. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून तय हुई थी. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन UPSSSC की वेबसाइट पर जाकर करना होगा.

जूनियर सिविल इंजीनियर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 के स्कोर के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को पीईटी स्कोर के अधार पर मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

जूनियर सिविल इंजीनियर पद के लिए योग्यता

जूनिया सिविल इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ ही पीईटी 2023 पास होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो 18 से 40 साल के बीच है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क

जूनियर सिविल इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन पर सिर्फ 25 रुपये खर्च करने होंगे. यह आवेदन प्रक्रिया शुल्क है. बाकी, आवेदन फ्री है.

जूनियर सिविल इंजीनियर की वैकेंसी बढ़ी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) पहले कुल 2847 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके बाद आयोग ने 20 जून 2024 को एक शुद्धि पत्र जारी करके वैकेंसी बढ़ाने की जानकारी दी. अब 2847 की बजाए 4016 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें 3187 वैकेंसी सामान्य चयन और 829 विषय चयन की है.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

ये भी पढ़ें 

Bank Jobs 2024 : महिलाओं के लिए निकली बैंक क्लर्क की भर्ती, मिलेगी 64000 तक सैलरी

Career Options: देश की 5 टॉप हाई पेइंग जॉब्स, 70 लाख रुपये सालाना तक मिल सकती है सैलरी

2024-06-24T11:44:17Z dg43tfdfdgfd