ADANI AGM 2024: गौतम अदाणी ने कहा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मकसद हमारी छवि खराब करना

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 32वीं एन्युअल जनरल मीटिंग में हिंडनबर्ग मामले का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि इसकी 100 पेज लंबी रिपोर्ट में बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। अदाणी ने कहा, ' यह दोतरफा हमला था। इसमें एक तरफ हमारी वित्तीय हालत को लेकर आलोचना की गई थी, जबकि गलत सूचनाओं के आधार पर हमारे खिलाफ कैंपेन चलाया गया। यह हमला सोची-समझी रणनीति के तहत हमारे फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर बंद होने से 2 दिन पहले किया गया था।'

हिंडनबर्ग का मामला

हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर स्टॉक में गड़बड़ी और टैक्स हैवेन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट की जांच के लिए कमेटी बनाई थी। कमेटी को अदाणी ग्रुप द्वारा स्टॉक में की गई गई गड़बड़ी को लेकर कोई सबूत नहीं मिला था। हालांकि, कमेटी ने निवेशकों की सुरक्षा के लिए रेगुलेटरी ढांचे में सुधार करने का सुझाव दिया था।

अदाणी ने कहा, ' मीडिया के एक खास तबके ने हमें बदनाम करने के लिए इसे तूल दिया, ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंच सके और मेहनत से हासिल की गई हमारी मार्केट वैल्यू कम हो।' उन्होंने इस संकट से निपटने के लिए ग्रुप की तरफ से की जा रही कोशिशों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, कहा कि ग्रुप ने अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और इस तरह अगले दो साल के लिए कर्ज के भुगतान का इंतजाम कर लिया गया है। अदाणी ने एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) में दिए गए अपने भाषण में कहा, 'हमने मार्जिन लिंक्ड फाइनेंसिंग के तहत 17,500 रुपये का प्री-पेमेंट कर अपने पोर्टफोलियो को किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव से बचाया है।'

डोमेस्टिक ग्रोथ को लेकर बुलिश

अदाणी ग्रुप डोमेस्टिक ग्रोथ को लेकर बुलिश है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के जोर की वजह से उसे ग्रोथ के ज्यादा अवसर उपलब्ध रहने की संभावना है। अदाणी का कहना था, ' भारत सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट पर फोकस जारी है और इस वित्त वर्ष के लिए इस मद में फंडिंग 16% बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है। पिछले 5 साल में सरकारी खर्च में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है।'

2024-06-24T10:18:30Z dg43tfdfdgfd