बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आज

राज्य के सरकारी और गैर सरकारी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए मंगलवार को प्रवेश परीक्षा होनी है। लगभग 37400 हजार से अधिक सीटों के लिए हो रही परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में संभावित है।

नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8:30 बजे पहुंचना है। किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र एवं अन्य फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पूर्व 10:30 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र दो प्रतियों में रखना होगा, दोनों प्रतियां फोटोयुक्त होंगी।

उन्होंने बताया कि सीईटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 2,08,818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। राज्यभर के 11 शहरों में 341 परीक्षा केंद्रों में 167 महिला एवं 174 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग बनाये गये हैं। पटना शहर में 79 परीक्षा केंद्रों पर 61,580 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पाटिलपुत्र विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी प्रो. कृष्णनंदन प्रसाद ने बताया कि विवि के 32 केन्द्रों पर 25,244 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। पटना विवि के 4 केंद्रो पर पर भी परीक्षा होगी।

वहीं गया शहर में 40 केंद्रों पर 27,306 तो मुजफ्फरपुर शहर में 41 परीक्षा केंद्रों पर 25,916 अभ्यर्थी होंगे। दरभंगा शहर में 43 परीक्षा केंद्रों पर 24,054 अभ्यर्थी ,भागलपुर शहर में 26 परीक्षा केंद्रों पर 13372 अभ्यर्थी, आरा शहर में 18 परीक्षा केंद्रों पर 13103 , मधेपुरा शहर में 20 परीक्षा केंद्रों पर 10458 अभ्यर्थी, पूर्णिया शहर में 23 परीक्षा केंद्रों पर 9829 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

2024-06-24T12:47:16Z dg43tfdfdgfd