हैदराबाद से पकड़ाए महादेव सट्टा के 7 बुकी, पुलिस की रेड‌ से बचने तीसरी मंजिल से कूदा आरोपी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर महादेव सट्टा ऐप पैनल का भंडाफोड़ किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने हैदराबाद से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप का पैनल संचालित कर रहे थे। सात सटोरियों के टीम में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले है। दुर्ग क्राइम ब्रांच की टीम ने तेलंगाना के गच्चीबाउली पहुंची, जहां एक मकान में ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप का पैनल संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

भिलाई के कैंप निवासी सुजीत साव के द्वारा पैनल चल रहा था। जब पुलिस ने दबिश दी, तो एक आरोपी तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग पहुंची है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटाप,मोबाइल फोन, सट्टे का लेखा जेखा, बैंक खाते, एटीएम और अन्य सामान बरामद की है की गई है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी।

2024-07-01T07:48:33Z dg43tfdfdgfd