NEET 2024 RE-EXAM RESULT: आज 813 छात्रों का रिजल्ट, स्कोरकार्ड में जरूर देखें ये डिटेल्स

NEET 2024 Re-Exam Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज 23 जून को हुई NEET UG  परीक्षा के लिए परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगी। 1563 छात्रों के लिए री परीक्षा में सिर्फ  813 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जो रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट  exams.nta.ac.in पर देख सकेंगे।

28 जून को, एनटीए ने नीट यूजी री- एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। छात्रों को 29 जून, 2024 तक आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। छात्रों द्वारा उठाए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर, नीट यूजी फाइनल आंसर की और रिजल्ट प्रदर्शित किया जाएगा।

री- परीक्षा के लिए एनईईटी यूजी परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट - Exams.nta.ac.in पर उपलब्ध होंगे। छात्रों के लिए अपने NEET UG परिणाम 2024 की जांच करने के लिए एक सीधा लिंक भी यहां उपलब्ध होगा।

NEET UG Re- Exam Result- Direct Link

बता दें, इस साल नीट यूजी 2024 का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था, ये वहीं तारीख थी, जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। नीट यूजी रिजल्ट में इस साल 67 छात्रों को रैंक 1 दी गई थी, जिसके बाद पूरे के छात्रों ने एनटीए पर सवाल उठाने शुरू कर दिए और विरोध- प्रदर्शन शुरू हुए। हालांकि बाद में सरकार ने नीट परीक्षा के 1,563 छात्रों को मिले ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया था। जिसके बाद नीट यूजी परीक्षा को दोबारा कराने का निर्णय लिया गया।

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे स्कोरकार्ड में नीचे लिखी गई डिटेल्स को जरूर चेक कर लें।

- उम्मीदवार का नाम

- रोल नंबर

- परीक्षा का नाम

- सेक्शन वाइज स्कोर

- न्यूनतम मार्क्स

- कुल मार्क्स

- क्वालीफाइंग स्टेटस

2024-06-30T07:57:35Z dg43tfdfdgfd