शहर के निर्माण कार्यों में मानक की अनदेखी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को ठेकेदारों ने ताक पर रख दी है. पैसा बचाने के चक्कर में ठेकेदारों के द्वारा शहर में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में मानक की जबरदस्त अनदेखी की जा रही है. बुधवार को नगर आयुक्त के निरीक्षण में यह खामियां सामने आई हैं. हालात को देखते हुए नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग का पारा चढ़ गया. उनके जरिए कई कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश चीफ इंजीनियर को दिए हैं. इसी के साथ कहा है कि यदि सही जवाब नहीं दिया जाय तो अनुबंध की शर्तों के अनुसार अर्थदण्ड वसूला जाय.

ठेकेदारों की लापरवाही आई सामने

नगर निगम सीमा क्षेत्र में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त के द्वारा कीडगंज उच्च प्राथमिक विद्यालय के निर्माण को चेक किया गया. इसी के साथ सीसी रोड व इंटरलाकिंग को भी उन्होंने चेक किया. चेकिंग के दौरान कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिला. फर्म मेसर्स जान्हवी कंट्रक्शन द्वारा बीम एलाईनमेंट में नहीं पाई गई. इसी तरह अन्य तमाम खामियां मिली हैं. जिसे देखते हुए उनके जरिए फर्म को नोटिस व अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह नगर आयुक्त वार्ड 48 अलोपीबाग में पंजाबी कॉलोनी अस्था मेडिकल स्टोर से सिंधु विद्या मंदिर स्कूल तक हॉट मिक्स प्लांट का सड़क सुधार कार्य में भी खामी पाई गई. फर्म मेसर्स महावीर कंट्रक्शन द्वारा बिना सफाई कार्य कराए गंदी सतह पर लेइंग का कार्य कराया गया. टैंक कोट का एप्लीकेशन भी मानक के विपरीत पाया गया. साथ बिटुमिन लेई का कार्य पेवर प्लांट मशीन से ना कराकर मैनुअल कराया जा रहा था. इस फर्म पर भी अनुबंध की सर्तों के अनुरूप अर्थ दण्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

2024-05-01T19:37:44Z dg43tfdfdgfd