गंगा में डूबे दो बालक की मौत

प्रयागराज (ब्यूरो)।शाम को करीब पांच बजे ये हादसा हुआ. फाफामऊ पुरानी बस्ती के रहने वाले आशीष, देवल मुत्तू और अल्तमस फाफामऊ गंगा घाट पर नहाने पहुंच गए. सभी की उम्र दस से बारह साल के बीच है. चारों लड़के नहाने लगे. इस बीच तीन लड़के डूब गए. वहां मौजूद लोग बालकों को बचाने के लिए दौड़े. एक बालक को बचा लिया गया. मगर दो की मौत हो चुकी थी. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि मुत्तू (१२) पुत्र विक्रम और गुड्डू पुत्र अल्तमस की मौत हो गई. जबकि आशीष बच गया. देवल किनारे ही नहा रहा था.

बेटों का शव देख बदहवास हो गए परिजन

मुत्तू पुत्र विक्रम तीन भाईयों में मझला था. उसका शव देख मां अर्चन और पिता बदहवास हो गए. जबकि गुड्डू का शव देख रुबिया और पिता रोते बिलखते रहे. अल्तमस फल विक्रेता है जबकि मां अंडे की दुकान लगाती है. अल्तमस एकलौता बेटा था.

काम नहीं आई डीप वॉटर बैरिकेटिंग

फाफामऊ गंगा घाट पर डीप वॉटर बैरिकेटिंग लगाई गई है. ताकि लोग गहरे पानी की ओर न जा सकें. लेकिन बैरिकेटिंग गहरे पानी की ओर चली गई है. ऐसे में तीन लड़के बैरिकेटिंग की ओर जब बढ़े तब डूब गए.

2023-06-10T19:33:40Z dg43tfdfdgfd