अतिक्रमण मुक्त हुआ पुनपुन नदी के उपर बना पुल

नवीनगर प्रखंड में पुनपुन नदी के उपर बने पुल पर प्रतिदिन लगने वाले सब्जी एवं मीट मछली की दुकान को नगर पंचायत प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा पुल को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, स्वच्छता प्रभारी सान्या दुबे के द्वारा पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इंदल सिंह, वार्ड पार्षद मुरारी सिंह की उपस्थिति में पुनपुन नदी के उपर बने पुल पर दुकान लगाने वाले सभी फुटपाथी दुकानदारों को नगर पंचायत कार्यालय में बुलाकर चेतावनी दी गई थी। दुकानदारों से कहा गया था कि जल्द से जल्द नदी के उपर बने पुल से दुकान हटाकर पुल को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दें। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश के बाद सभी फुटपाथी दुकानदारों ने पुनपुन नदी के ऊपर बने पुल से अपनी दुकानों को हटा दिया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी फुटपाथी दुकानदारों को छठ घाट पर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जो भी फुटपाथी दुकानदार पुनपुन नदी के उपर बने पुल पर दुकान लगाते पकड़े जाएंगे, उनके उपर नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि आमलोगों की समस्या को देखते हुए पुल को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

2024-05-05T17:50:25Z dg43tfdfdgfd