VARANASI NEWS: देवसर माता की सजी अलौकिक झांकी

वाराणसी (ब्यूरो)देवसर माता भक्त महासंघ परिवार एवं त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार के संयुक्त तत्वावधान में कैंटोनमेंट स्थित होटल में रविवार को पहली बार देवसर माता का महोत्सव मनाया गया. प्रायोजक गोविंद केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में देवसर धाम में देवसर माता का विशाल भव्य मंदिर बना हुआ है. देवसर माता तेरह सतियों में आती है.

झालरों से स्टेज सजाया

रंग बिरंगी फूलों का अनेक प्रकार के झालरों से स्टेज सजाया गया जिस पर देवसर माता की रंग बिरंगी फूलों से अलौकिक झांकी सजाई गई. संस्था के अध्यक्ष गोविंद केजरीवाल सपत्नीक माता की ज्योत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

संगीत मय मगल पाठ

महोत्सव में मंगल पाठ दोपहर एक बजे मुंबई से रामवतार एवं मंगल पाठ के रचयिता रविंद्र केजरीवाल के नेतृत्व में नृत्य नाटिका कोलकाता मधुमिता दास मंगल मूर्ति माइथोलॉजी एंड पार्टी के द्वारा 201 महिलाओं के साथ संगीत मय मगल पाठ पढ़ा गया. सायं काल भजन संध्या में श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल श्याम मंडल के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन किस्मत वालों को मिलता है दादी तेरा दरबार...मां सच्चा तेरा नाम, सारे बिगड़े काम बना देना देवसर माता.. लहर लहर लहराई रे लाल चुनरिया भजनों पर भक्त झूम रहे थे. दादी को सवामणि का प्रसाद चढ़ा भक्तों में वितरण हुआ. इस अवसर पर भरत सराफ, अनूप सराफ, सुरेश तुलस्यान, सजन सिंघि सुनील अग्रवाल, राम बुबना, रुपेश सौंथोलिया, मुन्ना केजरीवाल, यदुदेव अग्रवाल मौजूद थे.

2024-05-06T17:36:51Z dg43tfdfdgfd