SYDNEY STABBING VIDEO BAN: 'एलन मस्क अहंकारी हैं... ', 'एक्स' के वीडियो न हटाने के फैसले से ऑस्ट्रेलियाई PM हुए नाराज

रॉयटर्स, सिडनी। Sydney Stabbing Video Ban: एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को सिडनी में एक बिशप की चाकू मारकर हत्या पर टिप्पणी करने वाले कुछ पोस्ट को हाइड करने का आदेश दिया था, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक एलोन मस्क और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के बीच जुबानी जंग गहरा गया है।

बता दें कि, पिछले हफ्ते चर्च में एक सर्विस के दौरान बिशप मारा मारी इमैनुएल पर युवक द्वारा चाकू से हमला किया गया था और इसी से संबंधित पोस्ट को ऑस्ट्रेलियाई संघीय कोर्ट ने एक्स पर से हाइड करने के लिए कहा है।अल्बानीज ने मंगलवार को मस्क पर निशाना साधते हुए एक्स से सामग्री को हटाने के ऑस्ट्रेलियाई सरकार के आह्वान का विरोध करने के लिए उन्हें 'अहंकारी अरबपति' बताया है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप पर चुनाव में भ्रष्टाचार करने के मामले की सुनवाई शुरू, 12 जजों की पीठ करेगी पूर्व राष्ट्रपति के भविष्य का फैसला

2024-04-23T03:30:12Z dg43tfdfdgfd