SAMASTIPUR LOK SABHA SEAT: 'ये हमारी बेटी तो जितनी ही चाहिए', PM मोदी से मिले आशीर्वाद पर आया शांभवी का रिएक्शन

समस्तीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजग की 'सबसे युवा उम्मीदवार' के रूप में प्रशंसा पाने वाली 25 वर्षीय शांभवी चौधरी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। तीसरी पीढ़ी की नेता शांभवी चौधरी बिहार की समस्तीपुर सीट से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर मैदान में हैं। शांभवी चौधरी ने कहा कि शनिवार को दरभंगा की रैली में प्रधानमंत्री से मिले 'आशीर्वाद' से मैं अभिभूत हूं। ये उनके मन में दलितों, विशेषकर महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है... इससे मुझे बड़ी जिम्मेदारी का भी एहसास होता है।

'मैं प्रधानमंत्री की बहुत आभारी हूं'

शांभवी चौधरी ने कहा, 'इस प्यार, आशीर्वाद और स्नेह के लिए मैं प्रधानमंत्री की बहुत आभारी हूं...प्रधानमंत्री ने मुझे बेटी कहा, उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की...देश की सबसे कम उम्र की बेटी चुनाव लड़ रही है। कृपया उन्हें (शांभवी चौधरी) आशीर्वाद दें और अपना वोट उनके पक्ष में दें।' उन्होंने उम्मीद जताई कि 13 मई को होने वाले मतदान में समस्तीपुर की जनता 'हेलीकॉप्टर' (चुनाव चिह्न) पर रिकॉर्ड वोट डालेगी।

समस्तीपुर से एलजेपी (रामविलास) के कैंडिडेट ने कहा कि वो अपनी प्रगति में 'वंशवाद' के आरोपों को स्वीकार कर रही हूं क्योंकि 'जिस किसी के भी पूर्वज इसी पेशे में हैं, उन्हें यह स्वीकार करना होगा।' शांभवी चौधरी ने कहा, 'मेरी शुरू से ही राजनीति में रुचि थी। मेरा जन्म और पालन-पोषण एक राजनीतिक परिवार में हुआ और इसका निश्चित रूप से मेरे व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ा है।'

'राजनीतिक परिवार से आना जीत की गारंटी नहीं'

उन्होंने कहा, 'लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि राजनीतिक परिवार से आना जीत की गारंटी नहीं है...ये प्रदर्शन पर निर्भर करता है। लोगों का दिल जीतना आसान नहीं है, ये कठिन काम है। मुझे खुद को साबित करना होगा।'

इस स्नेह, आशीर्वाद और अपनेपन के लिए आपका बहुत-बहुत आभार🙏🏻

समस्तीपुर लोकसभा से उनकी बिटिया का बंधन अटूट हो गया और हमें पूर्ण रूप से विश्वास है कि 13 मई को हेलीकॉप्टर छाप पर रिकॉर्ड मतदान होने जा रहा है।@narendramodi @LJP4India pic.twitter.com/mjaktDEsBG

— Shambhavi Choudhary - शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) May 4, 2024 ]]>

शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) में हैं और नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट में मंत्री हैं। अशोक चौधरी पहले कांग्रेस में थे और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख थे। शांभवी के दादा दिवंगत महावीर चौधरी कांग्रेस में थे और बिहार में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-05-05T12:15:03Z dg43tfdfdgfd