KAMAKHYA PRASAD TASA: असम में बीजेपी ने सांसद कामाख्या प्रसाद की सीट बदल दी, जानिए क्या है उनका सोशल स्कोर

Kamakhya Prasad Tasa News: लोकसभा चुनाव में नेता चुनाव प्रचार में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर भी तमाम नेता तूफानी प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम बीजेपी नेता और असम की काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कामाख्या प्रसाद तासा का भी 'लीडर सोशल स्कोर' जानेंगे.

असल में भाजपा ने इस लोकसभा चुनाव में काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कामाख्या प्रसाद तासा को अपना उम्मीदवार बनाया है. 48 साल की उम्र के तासा असम की राजनीति में अनुभव और योग्यता का मिश्रण हैं. उन्होंने डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से कला में स्नातकोत्तर की डिग्री शामिल है.

तासा 2014 से 2019 तक जोरहाट के लिए सांसद चुने गए. वर्तमान में वे राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह 2019 से इस पद पर हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उनकी कुल आय 11,68,970 रुपये है. तासा के पास 52,13,999.95 रुपये की चल संपत्ति और 62,00,000 रुपये की अचल संपत्ति है.

चुनावी हलफनामें में उन्होंने 15,86,170 रुपये की देनदारी घोषित की है. तासा का रिकॉर्ड साफ-सुथरा है और उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. देखना होगा की वे क्या चमत्कार करते हैं. 

अगर सोशल मीडिया पर सक्रियता की बात करें तो कामाख्या अपनी सभाओं और लोगों के मिलन वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. साथ ही वे बड़े नेताओं की भी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

2024-05-05T22:06:05Z dg43tfdfdgfd