JAMSHEDPUR POLITICAL NEWS 2024 : आजसू पार्टी का प्रखंड कार्यालय के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर (ब्यूरो): आजसू पार्टी द्वारा जमशेदपुर प्रखंड कार्यलय के समक्ष एकदिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया. जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मांगपत्र सौंप इसके समाधान की मांग की गई. हल्ला बोल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के चलते राज्य वासियों के बीच हताशा और निराशा है. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि पूरे जिले में विधायक जमीन की दलाली करते दिखाई पड़ रहे हैं और उनके द्वारा की जा रही दलाली में प्रखंड कार्यलय और अंचल कार्यालय बिचौलिए का काम कर रहा है. लोग हर दिन जिला मुख्यालय में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई शून्य है. उन्होंने कहा कि राज्य की अबुआ सरकार बबुआ सरकार हो गई है. कहा कि झारखंड सरकार में पहले प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हो रही थी, लेकिन हाल के दिनों मे मुख्यमंत्री की ट्रांसफर और पोस्टिंग होने लगी है.

जल्द समाधान करें

ज्ञापन के माध्यम से जमीन संबंधी दाखिल खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने तथा पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने, वर्तमान में अबुआ आवास ग्रामसभा द्वारा दिए गए प्रायोरिटी लिस्ट के आधार पर करने, छात्रवृति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने, जमशेदपुर प्रखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने, प्रखंड अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगे की गई है.

इनका रहा योगदान

कार्यक्रम का संचालन सुजीत सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन शंभू श्रवण ने किया. हल्ला बोल कार्यक्रम में संजय मलाकार, संजय सिंह अप्पू तिवारी, सचिन प्रसाद, धीरज यादव, सोमू भौमिक, ललन झा, अरुप मल्लिक, हेमंत पाठक, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, धनेश सिंह गुड्डू, तनवीर आलम, सरफराज खान, समीर खान, संगीता कुमारी, प्रमिला देवी, विंदु देवी, तारा देवी, नीलू देवी, पुष्पा देवी, करण साहू, निरज सिंह (मुखिया), अशोक दास, मनोज महतो, मनोज ठाकुर, नमाई चन्द्र महतो, संजय करूंगा, शैलेश सिंह, इंद्रा सिन्हा, बबिता सिंह, सुनीता अग्रवाल, मोनी मंडल, निशु कुमारी, गायत्री कुमारी, पूजा कौर समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

2024-07-05T19:07:05Z dg43tfdfdgfd