JAMSHEDPUR NEWS 2024 : गिरोह के 7 सात सदस्य दबोचे गए

जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के लोगों के साथ ही ब्राउन शुगर बिक्री करने का मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया. इस संबंध में सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि बागबेड़ा के रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल के समीप ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनमें गुरमीत सिंह के पास से 16 और निकेश कुमार शर्मा के पास से 11 पुडिय़ा सहित कुल 26 पुडिय़ा ब्राउन शुगर बरामद हुआ. पकड़ गए युवकों ने बताया कि वे लोग खडग़पुर से ब्राउन शुगर खरीद कर लाते थे और यहां बेचते थे. गिरफ्तार नितेश पूर्व में भी जेल जा चुका है

दो को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बागबेड़ा थाना क्षेत्र में झपट्टा मार गिरोह सक्रिय था. उनके द्वारा स्टेशन आने वाले राहगीरों और चलती ट्रेन में गेट के पास बैठे यात्रियों से झपट्टा मार गिरोह द्वारा पर्स, बैग और मोबाइल की छिनतई कर ली जाती थी. लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में विजय साहू उर्फ काला तिल, सोनू कुमार, रजनीश कुमार गुप्ता उर्फ मोदी, सागर यादव और रिकी कुमार चंद्रवंशी हैं. पुलिस ने उनके पास से छिनतई की गई चार मोबाइल भी बरामद की है.

2024-04-27T19:21:55Z dg43tfdfdgfd