दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। बिजली चमक रही है और साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं। आंधी-बारिश और गहरे बादलों के कारण सड़कों पर दृश्यता भी कम है। आंधी और तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से उड़ानें भी प्रभावित होने की खबर है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी एडवायजरी में यात्रियों को अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी लेने के लिए एयरलाइंस से संपर्क साधने की सलाह दी गई है।
मौसम में बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली
राजधानी दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। मौसम में बदलाव के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवा चलने की दी थी चेतावनी
इससे पहले, मौसम विभाग ने बताया कि बादलों का एक समूह दिल्ली-एनसीआर से गुजर रहा है। अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी
गर्मी से मिली राहत
राजधानी दिल्ली में तेज़ बारिश हो रही है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
तेज़ हवाओं के साथ बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह तेज़ हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वीडियो शांतिवन से है।
कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की खबर
दिल्ली के जंतर मंतर के कुछ इलाकों में पानी भर गया है। इसके अलावा कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की खबर भी है।
तेज़ हवाओं के साथ लगातार बारिश जारी
देश की राजधानी दिल्ली में तेज़ हवाओं के साथ लगातार बारिश जारी है। वीडियो इंडिया गेट से है।
बारिश से तापमान में गिरावट
बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी के कारण परेशान थे। बीते कुछ दिन दिल्ली के कई इलाकों में पारा 45 के पार तक रहा। आज हुई बारिश ने मौसम पर बदल दिया है। इससे तापमान में अच्छी खासी कमी आने की उम्मीद है और साथ ही अगले कुछ दिन के लिए भी मौसम विभाग ने रुक-रुक कर बारिश और बादल बने रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मई के महीने के बचे हुए पांच दिन सुहावने ही बीतेंगे।
चार उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गईं: एयरपोर्ट
एयरपोर्ट अधिकारी ने जानकारी दी है कि खराब मौसम की वजह से आज सुबह कुल चार उड़ानें जयपुर डायवर्ट की गईं। सभी उड़ानें अलग-अलग शहरों से दिल्ली आ रही थीं।
अगले दो से तीन दिन दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अभी अगले दो से तीन दिन दिल्ली एनसीआर और उसके आसपास रूक-रुक के हल्की बारिश व हवाएं चलने का अनुमान है। सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चली। 22 मई को अधिकतम तापमान 43.7 और 23 मई को न्यूनतम तापमान 43.5 दर्ज हुआ था। वहीं कुछ इलाकों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन 23 मई रात से मौसम ने करवट ले ली। उसके बाद से मौसम सुहावना ही बना हुआ है।
1.6 मिमी बारिश दर्ज हुई
गुरुवार रात हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्रों में सर्वाधिक बारिश पूसा में 47.2 मिमी हुई। पालम में 22.2, आयानगर में 10.8, जाफरपुर में 10, दिल्ली विश्वविद्यालय में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि अधिकतम तापमान विभिन्न इलाकों में 33 से 36 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 17.8 से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आंशिक रुप से छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे और एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
2023-05-27T02:55:21Z dg43tfdfdgfd