CISCE RESULTS 2024: सुबह 11 बजे तक का इंतजार, आज जारी किए जाएंगे CISCE 10वीं, 12वीं के नतीजे

CISCE ICSE, ISC Results 2024 Date: जहां ज्यादातर राज्यों में एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को भी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) भी कक्षा 10 और 12 रिजल्ट 2024 जारी करने के लिए तैयार है. बोर्ड की ओर से इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE या कक्षा 10) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC या कक्षा 12) के परिणाम आज, 6 मई 2024 को सुबह 11 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. 

यहां देख सकेंगे नतीजे

सीआईएससीई के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स यूनिक ID, इंडेक्स नंबर, कैप्चा कोड के जरिए रिजल्ट देख सकेंगे. स्टूडेंट्स इन डिटेल्स को दर्ज करेक आईसीएसई और आईएससी 2024 परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cisce.org और results.cisce.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं. काउंसिल ने कहा है कि बोर्ड वेबसाइट्स के अलावा आईसीएसई और आईएससी के परिणाम डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

रिजल्ट री-चेकिंग और री-वैल्यूएशन फीस

सीआईएससीई छात्रों को आईसीएसई और आईएससी परिणामों की री-चेकिंग और री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन करने की परमिशन देगा.  री-चेकिंग के लिए छात्र-छात्राओं को प्रति पेपर 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि, री-वैल्यूएशन के लिए प्रति पेपर 1,500 रुपये का भुगतान करना होगा.

ऐसे चेक करें ICSE, ISC रिजल्ट 2024

सबसे पहले काउंसिल की वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.

आवश्यकतानुसार आईसीएसई या आईएससी परिणाम लिंक ओपन करें.

अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड दर्ज करें.

लॉग इन करें और अपना बोर्ड परीक्षा परिणाम जांचें.

इस साल CISCE बोर्ड की फाइनल परीक्षा विवादों में रही. काउंसिल ने दो पेपर स्थगित किए. 26 फरवरी के लिए निर्धारित आईएससी केमिस्ट्री के पेपर अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया, 21 मार्च हो हुआ. बाद में एकएग्जाम सेंटर द्वारा प्रश्न पत्र का पैकेट खो जाने की खबर मिलने के बाद परिषद ने कक्षा 12 की साइकोलॉजी का पेपर कैंसिल कर दी. यह परीक्षा 27 मार्च को होनी थी, जो बाद में 4 अप्रैल को आयोजित की गई. 

2024-05-06T01:21:37Z dg43tfdfdgfd