AMBIKAPUR NEWS : उदयपुर में लाखों का कबाड़ लोड दो ट्रक जब्त

नईदुनिया प्रतिनिधि , अंबिकापुर : सरगुजा जिले की उदयपुर पुलिस ने कबाड़ से लदे दो ट्रक को जब्त किया है।दोनों ट्रक में वाहनों के कलपुर्जे तथा भारी मशीनों के कटे हिस्से लोड थे। दोनों ट्रक के चालक द्वारा कबाड़ से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया किया गया। चोरी का कबाड़ होने के संदेह पर पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। कबाड़ का कुल वजन लगभग 49 क्विंटल 860 किलो है।उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सूरजपुर रोड सोनतराई चौक के पास ट्रक में लोड सामान के बारे में चालक से पूछताछ करने पर ट्रक चालक द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया साथ ही बिल्टी पुछने पर ट्रक लोड वाहन का बिल्टी नहीं होना बताया।पुलिस टीम द्वारा वाहन में ढके तिरपाल को हटवाकर देखा गया तो उसमें कबाड भरा था।

इसमें फोर व्हीलर, टू व्हीलर के कटे हुये पार्ट्स, लोहे के रॉड, मशीनरी सामान, बड़े मशीनों के पार्टस, लोहे के एंगल, सेंटरिंग प्लेट नये - नये नट बोल्ट, गेयर बाक्स वाहनों के इंजन जिसके इंजन नंबर मिटाया हुआ एवं मोटर सायकल के कटे पाटर्स एवं अन्ये लोहे के समान लोड होना पाया गया. वाहनों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर हटाए गए थे। चालक मो. जहांगीर (28) सण्डे हाउस ₹पारा सूरजपुर को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई जो वर्तमान तक ट्रक चालक द्वारा उक्त कबाड़ का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर जब्त किया गया है। एक अन्य प्रकरण में सूरजपुर रोड में नैतिक पेट्रोल पम्प के सामने रोड किनारे एक ट्रक खडा मिला जिसके उपर तिरपाल ढका था। ट्रक के सामने चालक सीट के पीछे सो रहे सूरजपुर निवासी मो. मुस्लिम द्वारा ट्रक में लोड कबाड़ का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया । इस कारण ट्रक को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, आरक्षक देवेंद्र सिंह, सुरेन्द्र बारी शामिल रहे।

2024-05-05T20:23:30Z dg43tfdfdgfd