AMBIKAPUR CRIME NEWS : 21 मवेशी बरामद, तीन आरोपित गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि , अंबिकापुर : सरगुजा जिले के केदमा क्षेत्र में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 21 मवेशी जब्त किया है। आरोपितों द्वारा क्रूरतापूर्वक मवेशी हांक कर ले जाया जा रहा था। आरोपितों द्वारा मवेशी बूचड़खाना ले जाने की स्वीकारोक्ति की गई है।

केदमा क्षेत्र के कुमडेवा के रास्ते मवेशी तस्करी की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की।कोसा बाड़ी सड़क किनारे जंगल के पास 21 मवेशी को डंडा से मारते पीटते हुए क्रूरतापूर्वक भूखे प्यासे पैदल ले जाते तीन लोग दिखे। तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपित सीता राम (28)अक्षयपुर रामानुजनगर, अमान खान (50) परशुरामपुर पोड़ी रामानुजनगर व रामचरण (30) मोहनपुर उदयपुर के द्वारा मवेशी ले जाया जा रहा था। इनकी मंशा मवेशी को झारखंड के बूचड़खाने तक पहुंचाने वालों तक मवेशी ले जाना था। इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की छत्तीसगढ़ क़ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की कार्रवाई की गई है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।कार्रवाई में चौकी प्रभारी केदमा सहायक उप निरीक्षक एसएल राज, प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव, आरक्षक कृष्ण कुमार सिंह गजाधर राम, जोधन पैकरा शामिल रहे।

मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब का परिवहन,युवक गिरफ्तार

नईदुनिया न्यूज , अंबिकापुर : मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से 47 पाव (आठ लीटर 460 मिलीलीटर) शराब जब्त किया है। आरोपित मनीष कुमार नागेश (27) महामायापारा अंबिकापुर का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिला था कि आरोपित भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब रखकर मोटरसाइकिल में परिवहन कर बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा हैं।इसी सूचना पर ग्राम डिगमा के समीप उसे पकड़ा गया। उसने बैग में शराब की बोतलों को भरकर रखा था। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, आरक्षक अतुल सिंह,बृजेश राय, अनिल सिंह, मनीष सिंह, रामजी खलखो शामिल रहे।

2024-04-23T18:21:04Z dg43tfdfdgfd