मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो गए हैं. 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीती थीं, ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी ने बहुमत हासिल किया था. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. आजादी के इतने साल तक गायब रहे सेंगोल को दुनिया के सामने लाने में प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम का विशेष योगदान है. राहुल गांधी को नए पासपोर्ट के लिए कोर्ट की NOC की जरूरत है. इस मामले में अदालत ने सुब्रमण्यम स्वामी से जवाब मांगा. नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होगी.
1- अर्थव्यवस्था से लेकर नौकरी-शिक्षा और महंगाई तक... मोदी सरकार के 9 साल में क्या-क्या बदला?
2014 के लोकसभा चुनाव में जब ऐसे नारे सामने आए तो कांग्रेस सरकार से नाखुश जनता को एक उम्मीद दिखी. उम्मीद कि मोदी सरकार आने के बाद वाकई उनके 'अच्छे दिन' आ जाएंगे. इसी उम्मीद से 17 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट दे दिया. बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं. ये पहली बार था जब किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी ने बहुमत हासिल किया था. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
2- कौन हैं पद्मा सुब्रमण्यम? जिनकी PMO को लिखी चिट्ठी से दुनिया के सामने आया 'सेंगोल'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान साल 1947 में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया जाएगा. आजादी के इतने साल तक गायब रही इस धरोहर को दुनिया के सामने लाने में प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम का विशेष योगदान है.
3- '10 साल के लिए राहुल गांधी को पासपोर्ट क्यों चाहिए?' सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका का किया विरोध
राहुल गांधी को नए पासपोर्ट के लिए कोर्ट की NOC की जरूरत है. इस मामले में अदालत ने सुब्रमण्यम स्वामी से जवाब मांगा. अपने जवाब में स्वामी ने तर्क दिया है कि राहुल गांधी के पास 10 साल के लिए पासपोर्ट जारी करने का कोई वैध या प्रभावी कारण नहीं है. राहुल गांधी 10 साल के लिए पासपोर्ट जारी करने के लिए योग्यता से रहित हैं.
4- संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से न कराने पर नाराज विपक्ष, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति देश की प्रथम नागरिक हैं. संविधान के अनुच्छेद 79 के मुताबिक राष्ट्रपति संसद का भी अनिवार्य हिस्सा हैं. लोकसभा सचिवालय ने उनसे उद्घाटन न करवाने का जो फैसला लिया है, वह गलत है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी.
5- Delhi-NCR Weather: बारिश के बाद दिल्ली-NCR में अगले 5 दिन राहत भरा रहेगा मौसम, IMD ने दिया ये अलर्ट
कई दिनों से तपती धूप और लू के थपेड़ों के बाद दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली है. गुरुवार, 25 मई को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान के कारण मौसम बदल गया. रात के समय में भी मौसम में अन्य दिनों के मुकाबले ठंडक महसूस की गई.
2023-05-26T03:40:30Z dg43tfdfdgfd