UJJAIN MAHAKAL CORRIDOR: तेज आंधी-तूफान में गिरीं महाकाल कॉरिडोर के अंदर सप्त ऋषियों की 6 मूर्तियां

Ujjain Mahakal Corridor: मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में बने ‘श्री महाकाल लोक’ कॉरिडोर (Mahakal Corridor) की छह मूर्तियां रविवार दोपहर आई तेज आंधी (Storm) के चलते गिरकर क्षतिग्रस्त हो गईं। ये जानकारी एक अधिकारी ने दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ महीने पहले 'श्री महाकाल लोक' कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण किया था। कुल 856 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के पहले फेज में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है। यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उज्जैन के जिलाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बताया, "श्री महाकाल लोक कॉरिडोर में 150 से ज्यादा मूर्तियां हैं, जिनमें से आज दोपहर आई तेज आंधी से छह मूर्तियां गिरकर टूट गईं। ये टूटी मूर्तियां वहां स्थापित किए गए सात सप्त ऋषियों में से हैं। ठेकेदार नई मूर्तियां लगाएंगे, क्योंकि पांच साल तक की मरम्मत का जिम्मा भी उनका ही है। हम आगे के लिए भी नियम और सख्त कर रहे हैं और उनकी जवाबदारी तय करने वाले हैं।" पुरुषोत्तम ने साफ किया, "ये गिरकर टूटी हुई मूर्तियां महाकाल मंदिर के अंदर नहीं थीं। वे श्री महाकाल लोक कॉरिडोर में थीं।" उन्होंने कहा कि आज की तेज आंधी से उज्जैन जिले में दो लोगों की मौत भी हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जिले में तूफान से कुछ घर भी गिरने की जानकारी मिली है। स्थानीय मौसम की स्थिति के बारे में फोन पर बात करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के ड्यूटी अधिकारी जे पी विश्वकर्मा ने PTI को बताया कि रविवार के पूर्वानुमान में कहा गया है कि उज्जैन में अलग-अलग जगहों पर दिन के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। उन्होंने ये भी कहा, "उज्जैन में हवा की गति को मापने के लिए उज्जैन में हमारे पास एक स्वचालित मौसम स्टेशन नहीं है। हम इसकी मांग करेंगे।"

2023-05-28T17:41:38Z dg43tfdfdgfd