बेहोशी की हालात में मिली महिला, एम्स में मौत

जानीपुर की एक महिला नौबतपुर के खजूरी गांव में बेहोशी हालत में खून से लथपथ मिली। पुलिस की मदद से इलाज के लिए उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी के बाद मायके वाले पहुंचे और शव के साथ जानीपुर में जमकर हंगामा किया। एक घंटे तक सड़क जाम रखा। जानीपुर पुलिस के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया । जानीपुर थानेदार बलबीर कुमार ने कहा कि 22 वर्षीय संध्या कुमारी का मायके पालीगंज के भेलड़िया इंग्लिश था। जानीपुर के रंजीत चौधरी से मई 2023 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति ने जहर खाकर फांसी लगा ली। इसके छह माह बाद रंजीत के छोटे भाई अजय चौधरी से संध्या ने कोर्ट मैरिज कर लिया। परिवार वाले ने जब विरोध किया तो अजय ने मीठापुर में किराये का मकान लेकर रहने लगा। इसी दौरान सोमवार की सुबह सात बजे नौबतपुर खजूरी गांव में संध्या का खून से लथपथ मिली। देखने से लग रहा है कि उसके सिर पर चाकू से वार किया गया है। मरा समझकर फेंक दिया गया है। इस दौरान नौबतपुर पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी और पुलिस पहुंची तो देखा कि उसकी सांस चल रही है। इलाज के लिए एम्स में भर्ती करा या गया। इलाज के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर पति अजय, सास, ससुर, तीन ननद, तीन ममेरा देवर व भांजे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जाता है कि संध्या के मामा विजेंदर कुमार व मां ऊषादेवी ने नौबतपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है।

2024-07-02T19:39:00Z dg43tfdfdgfd