पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 17 को पटना में

17 जून को पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। आमतौर पर इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री किया करते हैं। लेकिन गृह विभाग के अधिकारियों को अब तक गृह मंत्री के आगमन की विधिवत सूचना प्राप्त नहीं हुई है। हालांकि बैठक की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसलिए कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के सहयोग को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये अधिकारी 15 से लेकर 18 जून तक गृह (कारा) विभाग में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें हीरामुनी प्रभाकर, सुशील कुमार मिश्र, रविश किशोर, अजीत कुमार, शैलेश कुमार, अनिल कुमार पांडेय, अजय कुमार मिश्रा, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुमन प्रसाद साह, गौतम कुमार, ब्रज किशोर चौधरी, गोपाल प्रसाद, ज्ञानेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, विशाल आनंद, विकास कुमार, अभिषेक आनंद, राहुल सिन्हा शामिल हैं। प्रतिनियुक्त अधिकारी आंगुतक पदाधिकारियों के साथ सम्पर्क अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इन अधिकारियों को 13 जून को होने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने को कहा गया है।

2023-06-10T11:32:16Z dg43tfdfdgfd