JAC 12TH RESULT 2024: जानें पिछले साल कैसे रहे थे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के नतीजे

JAC 12th Result 2024 Jharkhand Board:झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कल (30 अप्रैल) सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाथ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। रिजल्ट जारी होने साथ ही लाखों छात्रों को इंतजार खत्म हो जाएगा।

जो उम्मीदवार झारखंड बोर्ड 12वीं की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट घोषित होने पर आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com ,jac.jharhand.gov.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे। इसी से साथ बता दें, रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी चेक कर सकेंगे।

बता दें, झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे। अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास प्रतिशत, डिस्ट्रिक्ट वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जेंडर वाइज पास प्रतिशत समेत अन्य जानकारी शेयर की जाएगी। इस साल, लगभग 4 लाख उम्मीदवार झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं। 12वीं की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

बता दें, इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के  लिए झारखंड 12वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया गया था। आर्ट्स् स्ट्रीम में पास प्रतिशत 95.97% रहा था और कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 88.60%  रहा था। साइंस स्ट्रीम के नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे। साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 81.45% था।  

JAC 12th Result 2024 Jharkhand Board:इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले झारखंड jacresults.com and jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- जिसके बाद होम पेज पर "JAC 12th Result 2024 Science, Arts, and Commerce" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।

स्टेप 4- जेएसी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए। आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

2024-04-29T15:11:35Z dg43tfdfdgfd