मुंबई: मुंबई हवाई अड्डे पर 100 से ज्यादा यात्री बड़ी ही अजीब स्थिति का सामना कर रहे हैं. VietJet की वियतनाम जाने वाली यह एयरलाइन जो गुरुवार को रात 11 बजे हो चि मिन्ह के लिए रवाना होने वाली थी, अभी तक उसने उड़ान नहीं भरी है और फ्लाइट से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध नहीं है.
एक यात्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘VietJet का लाइसेंस रद्द किया जाए.’ उन्होंने कर्मचारियों के असभ्य व्यवहार और लगातार देरी के बावजूद एयरलाइन का किसी तरह की कोई सुविधा प्रदान नहीं किए जाने की भी शिकायत की.
करीब 11 घंटे से फंसे यात्रियों का कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए हालात ज्यादा मुश्किल हैं.
100 से ज्यादा यात्री हैं मुश्किल में
कोरिया में भी हुई है शिकायत
ये भी पढ़ें- कौन हैं PM मोदी को ‘सेंगोल’ सौंपने वाले मदुरै अधीनम के पुजारी? 2024 को लेकर जताई यह इच्छा
रिपोर्ट बताती है कि 2023 की पहली तिमाही में ही Vietjet Air को लेकर हुई शिकायतों में 127 फीसद का उछाल आया है. वहीं जून 2021 से एयरलाइन ग्राहकों के रद्द कराए गए टिकट के एवज में उन्हें क्रेडिट प्वाइंट की पेशकश कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि अगर एयरलाइन खुद टिकट रद्द करता है तो यह पेशकश है. लेकिन अगर ग्राहक खुद टिकट रद्द करवाता है तो उसे इसके एवज में प्रति व्यक्ति 45,000 वॉन (40 डॉलर) का भुगतान करना होगा. यही नहीं रिपोर्ट बताती है कि ग्राहकों को मिले क्रेडिट प्वाइंट 1 से 2 साल के भीतर खत्म हो जाएंगे और उन्हें हस्तांतरित भी नहीं किया जा सकता है. कुल मिलाकर हर सूरत में नुकसान ग्राहकों का ही है.
2023-05-26T06:11:09Z dg43tfdfdgfd