MPPSC 2020 RESULT: अजय गुप्ता ऑवर ऑल टॉपर, निधी ने महिलाओं में मारी बाजी

भोपाल. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)-2020 का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें अजय गुप्ता ने पहला स्थान और निधि भारद्वाज ने दूसरा स्थान हासिल किया है. निधि ने महिलाओं में टॉप किया है. सिम्मी यादव को तीसरा स्थान, मनीष धनगर को चौथा स्थान, अभिषेक मिश्रा को पांचवा स्थान और अंबिकेश प्रताप सिंह को छठवां स्थान हासिल हुआ है. एमपीपीएससी का रिजल्ट ओबीसी में आरक्षण की वजह से रुका हुआ था. मप्र लोक सेवा आयोग ने अभी 87 फीसदी ही रिजल्ट घोषित किया है. 13 फीसदी रिजल्ट को रोक दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अजय गुप्ता को 993 नंबर मिले हैं. निधि भारद्वाज ने 924 नंबर हासिल किए हैं. जबकि सिमी यादव को 923 नंबर मिले हैं. एमपीपीएससी ने फिलहाल 221 पोस्ट के लिए 214 अभ्यर्थियों को ही चुना है. बता दें, एमपीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा साल 2022 में 24 29 अप्रैल तक आयोजित की थी. इस परीक्षा में पास पार्टिसिपेंट को साल 2023 में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. उनके इंटरव्यू 27 अप्रैल से 19 मई तक लिए गए थे.

2018 के बाद लगातार देरी से आया रिजल्ट

बता दें, एमपीपीएससी टॉप करने वाले पार्टिसिपेंट को डिप्टी कलेक्टर बनाया जाता है. उसके बाद की रैंकिंग वालों को डीएसपी पद मिलता है. उसके अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी भी इसी परीक्षा के माध्यम से चयनित होते हैं. मध्य प्रदेश में साल 2018 के बाद से एमपीपीएससी के रिजल्ट में लगातार देरी हुई है. परीक्षा में चयनित प्रतिभागी एमपीपीएससी की वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिये प्रदेश के कई विभागों के पद भरे जाएंगे.

ग्वालियर के अभिषेक की 5वीं और सोनाली की 12वीं रैंक

एमपीपीएससी में ग्वालियर के अभिषेक मिश्रा ने 5वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता श्रीनारायण मिश्रा किसान और मां मुन्नीदेवी गृहिणी हैं. अभिषेक ने एनआईटी भोपाल से 2016 में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू किया. उस दौरान उनका पैकेज 15 लाख रुपये था. लेकिन, वे इस नौकरी के साथ-साथ एमपीपीएससी की तैयारी करते रहे. उन्हें दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली.  यहां की सोनाली राजपूत ने परीक्षा में 12वां स्थान हासिल किया है. उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली. उनका इंटरव्यू साल 2019 में हुआ था. इसके बाद उन्हें साल 2020 में दोबारा परीक्षा देनी पड़ी. सोनाली ने आर्यांश कॉलेज से पढ़ाई की है. 12वीं रैंक से साथ उनका चयन डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है.

2023-06-10T04:31:38Z dg43tfdfdgfd