ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जल्द, डिजिलॉकर ने शेयर की ये अपडेट

CISCE Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISE) जल्द ही ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट CISE की वेबसाइट cice.org पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसकी जानकारी डिजिलॉकर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर दी है. डिजिलॉकर ने एक्स पर लिखा- बहुप्रतीक्षित #CISCE बोर्ड #ब (कक्षा-X) और #ISC (कक्षा-XII) परीक्षा परिणाम 2024 #जल्द आ रहा है! छात्र अपना #DigiLocker अकाउंट बनाकर पहले से तैयारी करें. अपने परिणामों तक तुरंत पहुंच से न चूकें – अपना अकाउंट अभी बनाएं.” बता दें कि ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) के छात्र डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाकर मार्क्स स्टेटमेंट और पास सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.

CISE 10वीं परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 मार्च 2024 तक किया गया था. जबकि ISC (12वीं) परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. पहले परीक्षाएं तीन अप्रैल को संपन्न होने वाली थी. लेकिल 26 मार्च को होने वाला मनोविज्ञान का पेपर स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद इसे 4 अप्रैल को आयोजित किया गया था. इससे पहले 26 फरवरी को होने वाली 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा पेपर लीक होने की खबरों के चलते स्थगित कर दी गई थी.

वापस ली गई कंपार्टमेंट परीक्षा

परिषद ने इस साल से कंपार्टमेंट परीक्षा वापस ले ली है. परिणामों और उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन और पुन: जांच शुरू करने का निर्णय लिया है. हालांकि छात्र अधिकतम दो विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकेंगे. पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट तीन सप्ताह के भीतर घोषित किया जाएगा.

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक किया जा सकेगा रिजल्ट

डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in. पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.

अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं.

अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.

मार्कशीट पर क्लिक करें और बोर्ड का चयन करें.

रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें.

आईसीएसई, आईएससी अंक विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

ये भी पढ़ें 

NEET UG 2024 : देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा आज, 1:30 बजे के बाद नो एंट्री, पहनकर नहीं जानी हैं ये चीजें

2024-05-05T04:31:58Z dg43tfdfdgfd