11वीं और 12वीं के छात्र अब इन विषयों में ऑनलाइन कर पाएंगे पढ़ाई

भरत कुमार/सीतामढ़ी. जिले के 11वीं-12वीं के छात्र अब 11 विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है. एनसीईआरटी (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) ने 11 विषयों का 28 पाठ्यक्रम बनाया है. इसे लेकर एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद) ने बिहार के सभी जिले के डीईओ को बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया है. इन 11 विषयों की पढ़ाई बच्चे वर्चुअल मोड में करेंगे, ताकि बेहतर ढंग से इनकी पढ़ाई हो सके. एनसीईआरटी ने 11वीं और 12वीं के लिए जिन ऑनलाइन कक्षाओं को तैयार किया है, उसे अलग-अलग चरणों में चलाया जाएगा.

जिन 11 विषयों की बच्चे कक्षा करेंगे, उनमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान, अंग्रेजी और समाजशास्त्र शामिल है. इन 11 विषयों में 28 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को रखा गया है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ सुभाष कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम वर्चुअल मोड में छात्रों की शिक्षा को और समृद्ध करेगा. सीतामढ़ी समेत सभी जिले के डीईओ को पाठ्यक्रम लिंक उपलब्ध कराया गया है. सामग्री और विषयों तक पहुंचने के तरीकों को समझने के लिए शिक्षक और अभिभावक भी इन पाठ्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. पाठ्यक्रमों में नामांकन कराने और इसके माध्यम से लाभ लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि किस स्कूल में कितने बच्चों को इससे जोड़ा गया, इस पर रिपोर्ट मांगी गई है.

सीतामढ़ी के 70 हजार बच्चों को होगा लाभ

दरअसल, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा ने इसे लेकर निर्देश दिया है. आदेश के तहत आरडीडीई अपने प्रमंडल के सीतामढ़ी समेत सभी जिलों की मॉनिटरिंग करेंगे कि बच्चे इससे लाभ ले पा रहे हैं या नहीं. स्थिति से उन्हें अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ जिले में इसके नोडल अधिकारी होंगे. इसका लाभ अधिक-से अधिक बच्चों को मिल सके, इसके लिए हर स्तर पर अफसरों को सजग रहने को कहा गया है. बता दें कि सीतामढ़ी जिले के 11वीं-12वीं के लगभग 70 हजार बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.

2024-04-23T06:46:16Z dg43tfdfdgfd