सैम पित्रौदा के बयान पर पीएम मोदी का हमला, कहा- माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाएगी कांग्रेस

नेशनल डेस्क। लोक सभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टी की जरा सी चूक भी भारी पड़ सकती है। ऐसे में सैम पित्रौदा के अमेरिका के विरासत कर की पैरवी कांग्रेस के लिए जी का जंजाल बन गई है। भाजपा नेताओं ने उस पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पित्रौदा के विरासत कर वाले बयान पर कहा है कि कांग्रेस के खतरनाक इरादे इस बयान से साफ नजर आ रहे हैं। ये लोग आम आदमी को उनके माता-पिता से विरासत में मिली उनकी संपत्ति पर भी टैक्स लगाने की सोच रहे हैं। 

 

सैम पित्रोदा ने अमेरिका में लगाए गए इनहेरिटेंस टैक्स की तारीफ की, जिसे लेकर पीएम मोदी ने अपने सार्वजनिक संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. देखें क्या बोले पीएम... #CongressLeader #SamPitroda #UnitedStates #InheritanceTax #PMNarendraModi #PMModi #BJP @narendramodi… pic.twitter.com/qYNkSxkWHI

— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) April 24, 2024

2024-04-24T07:11:28Z dg43tfdfdgfd