सीयूईटी यूजी की आवेदन प्रक्रिया समाप्त

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी-2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार की रात 9:50 बजे समाप्त हो गयी। शुल्क का भुगतान रात 11.50 बजे तक किया गया।

देश भर के केंद्रीय विवि, कई राज्यों के विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में इस बार एडमिशन के लिए लगभग 16 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। वैसे उम्मीदवार जिनके सीयूइटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है, या आवश्यक संशोधन करना चाहते हैं तो इसके लिए एनटीए की ओर से सुधार का मौका दिया जाएगा।

सीयूइटी यूजी 2023 के आवेदन में सुधार के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक से तीन अप्रैल तक खुला रहेगा। 21 मई से परीक्षा शुरू होगी और 31 मई को समाप्त होगी। इस साल परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। सीयूइटी यूजी एग्जाम का आयोजन 13 भाषाओं में होगा। जिसमें हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, असमी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, ओड़िया, तेलगु, मराठी और उर्दू शामिल हैं। वहीं किसी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी तत्काल नोडल विश्वविद्यालय की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल-आईडी  [email protected]  पर संपर्क कर सकते हैं।

2023-03-30T14:47:29Z dg43tfdfdgfd