राहुल पर भड़के राजीव शेखर, कहा- शहीदों को कभी मुआवजा नहीं दे सकते, बस सेना सम्मान सुनिश्चित करते हैं बलिदानी परिवार के लिए

नेशनल डेस्क। अग्निवीर अजय कुमार को मुआवाजा न मिलने के आरोपों को सेना ने खारिज कर दिया है। राहुल गांधी के आरोपों को सेना ने ट्वीट कर गलत बताया है। उन्होंने शहीद को अब तक मिल चुकी राशि के बारे में भी जिक्र किया है। सेना के जवाब के बाद अब राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि देश के बलिदानों का मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। बस सशस्त्र सेनाएं शहीद के परिजनों के लिए सम्मान सुनिश्चित करती है। 

चंद्रशेखर ने राहुल पर बोला हमलाराजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों को इसकी परवाह नहीं है कि आप किस वंश से ताल्लुक रखते हैं या आपकी राजनीति क्या है। वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों को कभी मुआवजा नहीं दिया जा सकता है, लेकिन हमारी सशस्त्र सेनाएं अपने शहीद भाई के परिजनों के लिए गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करती हैं। जो लोग सशस्त्र बलों में सेवा करते हैं वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे गहराई से परवाह करते हैं और भारत को एकजुट करने एवं उसकी रक्षा करने के लिए लगातार काम करते हैं। वह भारत को गौरवा प्रदान करते हैं और उनके रहने से हमारे दुश्मन भय से कांपते हैं।

पढ़ें राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बोला हमला, कहा-हिंदू बहुल देश में हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं…

राहुल गांधी पर कसा तंजराजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि ये मूल्य आपके शून्य उपलब्धियों के विशेषाधिकार प्राप्त जीवन के साथ लोगों से झूठ बोलने और विभाजित करने की राजनीति, दुश्मन के साथ समझौता ज्ञापन, जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों का साथ देने के अलावा डोकलाम में हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल उठाने, बालाकोट हवाई हमले और उरी सर्जिकल स्ट्राइक के बिल्कुल विपरीत हैं।

 

पूर्व यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हमारी सेना का प्रयोग भूलकर भी विभाजनकारी राजनीति के लिए नहीं किया जा सकता। हमारे सशस्त्र बलों को भी इसकी परवाह नहीं कि आप किस वंश से आते हैं या आपकी राजनीति क्या है।@RajeevRC_X #BJP #Rahul_Gandhi…

— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) July 4, 2024

2024-07-04T10:40:15Z dg43tfdfdgfd