राशन कार्ड मामले में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: एसडीओ

ओबरा प्रखंड परिसर के अंचल कार्यालय में शुक्रवार को दाउदनगर एसडीओ मनोज कुमार ने पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया और कहा कि जो भी राशन कार्ड पेंडिंग है उसे निष्पक्ष तरीके से जांच करें। लापरवाही बरतने पर कारवाई निश्चित होगी। ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवारों को राशन देना सुनिश्चित किया जाए। अगर कहीं पर भी परेशानी होती है तो वरीय पदाधिकारी से संपर्क करें। राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज, परिमार्जन, मापी सहित अन्य कार्यों को समय सीमा के अंदर निष्पादित करें। जमीन विवाद को सभी सीओ गंभीरता पूर्वक जांच करें। जमीन विवाद में किसी तरह की बात विवाद ना हो इसका ख्याल रखते हुए संबंधित थाने के साथ समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था बनाए रखें। क्षेत्र में अंचल से संबंधित सारे कार्यों को सही ढंग से निष्पादन किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने बीबीओ से कहा कि क्षेत्र में जितनी भी विकास कार्य संचालित है उसकी मॉनेटरी सही ढंग से करें। ग्रामीण इलाके में हो रहे नाली -गली के निर्माण के गुणवत्ता के बारे में जांच करते रहें। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी किसी तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जांच कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में बीडीओ मोहम्मद यूनिस सलीम एवं सीओ हरिहरनाथ पाठक भी मौजूद रहे। अंचल निरीक्षक जयकुमार, राजस्व कर्मचारी राजू कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार सिंह, राजू प्रसाद, बुद्धि प्रकाश, राम कुबेर सिंह, सूरजपाल चौरसिया मौजूद रहे।

2024-07-05T18:53:32Z dg43tfdfdgfd