युवक की हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ गांव में एक युवक की लोहे की रॉड से पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही भरथौली शरीफ गांव निवासी मो. एजाजुद्दीन के पुत्र मो. शहजाद के रूप में की गई है। इस संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि 2 मई को युवक मो. काशिफ उर्फ बिट्टू की हत्या के मामले में उद्वेदन के लिए सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने छापेमारी करते हुए मो. शहजाद को उसके घर से ही गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक मो. काशिफ के दोस्त के मोबाइल फोन को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ था। मो. काशिफ उर्फ बिट्टू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के भाई मो. शाहिद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस प्राथमिकी में किसी को नामजद नहीं किया गया था। पुलिस ने छानबीन के क्रम में मो. शहजाद को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड भी बरामद किया गया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई दिवाकर कुमार द्विवेदी, एएसआई सुरेंद्र कुमार, सिपाही संतोष कुमार, पीतांबर शाह, विनय कुमार, सुलोचना कुमारी छापेमारी में शामिल रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

2024-05-04T15:01:16Z dg43tfdfdgfd